अगर आप भी एक CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Maruti कंपनी ने अपनी Brezza suv को अब CNG मॉडल मे लॉन्च कर दिया है
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण सभी कंपनियां अपनी CNG मॉडल की एसयूवी लॉन्च कर रही है जिससे कि लोगों को काफी मदत मिल रही है
कंपनी ने ब्रेजा के इस सीएनजी मॉडल को नए और एडवांस फीचर के साथ लॉन्च किया है,
जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले
और कीलेस पुश स्टार्ट जैसे तमाम फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड, डेडिकेटेड सीएनजी ड्राइव मोड
डिजिटल और एनालॉग सीएनजी मीटर के साथ फ्यूल-मोड चेंज करने के लिए स्विच दिया गया है.
इसमें 1.5L K15C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ कम्पनी फिटेड सीएनजी किट दी गयी है,
सीएनजी मोड पर 5500rpm पर 87.8PS की अधिकतम पावर और 4200rpm पर 121.5NM का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस एसयूवी के प्राइस की बात करे तो यहा आपको 9.14 लाख रुपये से शुरू होकर 12.06 लाख रुपये टॉप मॉडल तक है.
CNG मॉडल मे इसके माइलेज की बात करे तो यह कार 25.50km/kg का माइलेज देती है.
Learn more