Mahindra thar 2023 Price And Feture Full Detail In HIndi 

वनली एसयूवी लवर्स जो लोग एसयूवी से प्यार करते है वो जब भी ऑफ-रोडिंग की बात करते हैं  

उनके दिलों-दिमाग में सबसे पहले Mahindra Thar  का नाम आता है। इसकी वजह भी है

– क्योंकि पावरफुल लुक और ढेर सारे फीचर्स से बनी महिंद्रा थार ऑफ-रोडिंग में जबरदस्त है

इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। 

शिफ्ट ऑन द फ्लाय 4x4,ऑफ रोड गेज के साथ 7 इंच टचस्क्रीन,एंड्रॉयड ऑटो,एपल कारप्ले और नेविगेशन 

इंटीरियर क्वालिटी, फैमिली को बैठाने जितना स्पेस मिलेगा 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम)  

डीजल मैनुअल-15.2 किलोमीटर प्रति लीटर ऑटोमेटिक डीजल - 9 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल मैनुअल-15.2 किलोमीटर प्रति लीटर 

AX (O) RWD-Diesel MT- 9.99 लाख रुपये और LX RWD-Diesel MT- 10.99 लाख रुपये