कुछ दिनों में यह भारत की सड़कों पे फर्राटे भरता नजर आएगा आइए जानते हैं 

इसके डिजाइन की बात करें तो नयी Honda Vario 125 का फ्रंट फेसिया काफी बड़ा है 

देखने में काफी अग्रेसिव लगता है. आपको इसमें डुअल हेडलाइट्स भी देखने को मिलती हैं. इन हेडलाइट्स में एलईडी लाइट लगी हुई हैं और 

इसमें टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डीआरएल एलीमेंट्स भी मिलते हैं. इसके साइड में स्पोर्टी बॉडी पैनल मिलते हैं. 

Vario 125 में 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं इसमें रियर मोनोशॉक के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पेटल रोटर्स के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक  

इंजन की बात करें तो इसमें 124.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है  

कि 8,500 RPM पर 11.5 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 11.74 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस ट्रांसमिशन को CVT यूनिट द्वारा कंट्रोल किया जाता है. 

इस स्कूटर की अगर प्राइस की बात करे तो एक अनुमानित प्राइस इसकी 1.3 लाख ex showroom हो सकती है जो कि इसके लॉन्च के बाद सही प्राइस मिल जाएगी 

स्कूटर के अगर माइलेज की बात करे तो यहा आपको लगभग 45 से 50 तक कि लगभग माइलेज मिल सकती है