बजाज CT 110X की अगर प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस 67,322 रुपये (एक्स-शोरूम) है
वही न्यू Honda Shine 100cc की अगर प्राइस की बात करे तो यहा आपको 64,900 Ex-showroom में मिलती है
डिजाइन की बात करें तो बजाज CT 110X में ब्रेस्ड हैंडलबार, क्रैश गार्ड, मेटल बेली पैन, हेडलाइट गार्ड, रबर टैंक पैड, दोनों तरफ फ्लैट फुट रेस्ट, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक मिलती है
होंडा शाइन मे आपको कोई फीचर देखने को नहीं मिलेगा बस बाइक मिल जाएगी
इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.45cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह 7000rpm पर 8.6PS और 5000rpm पर 9.81Nm जेनरेट करता है
शाइन 100 में बिल्कुल नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है
इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तक है
इंजन को 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।
इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यहा आपको लगभग 90 तक की माइलेज दे सकती है
वही अगर आप होंडा shine 100cc की माइलेज की बात करे तो यहा आपको लगभग 70 से 75 तक कि माइलेज दे सकती है