जो लोग स्कूटर को पसंद करते हैं उन के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार होंडा ने अपने दमदार इंजन वाले Honda Forza 350 को इंडिया मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
बुलेट को भी पीछे छोड़ देगा ए स्कूटर यह 330 सीसी का भारी भरकम इंजन होते हुए भी 30kmph की माइलेज देता है।
इतना दमदार इंजन है तो इसका वजन क्या होगा ऐसा तो नहीं चलाने मे ये भी उड़ने लगे बता दे इस स्कूटर का वजन 184 किलो है
इस स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स दिए गए हैं।
इस स्कूटर में होंडा कंपनी ने स्पोर्टी फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसके लुक को और शानदार बनाते हैं
इसमें LCD इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेंप्रेचर गेज, प्वाइंटर टाइप, क्लॉक, टू ट्रिप
मीटर, फ्यूल माइलेज गेज और होंडा स्मार्ट की इंडिकेटर्स जैसी जानकारी मिलती है.
इस स्कूटर मे आपको एक्टिवा की ही तरह स्मार्ट चाबी (SMART Key) भी दिया है, जिसे रिमोर्ट की तरह ऑपरेट किया जा सकता है.
Honda Forza 350 को लगभग 3.70 लाख रुपये की शुरूआती प्राइस लॉन्च किया जा सकता है
अगर इसके टॉप मॉडल के प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग पांच लाख रुपये तक हो सकती है।