बात करे Honda CB 300F की तो कंपनी ने इसे दो मॉडल में लॉन्च किया है जो कि इस प्रकार है Deluxe और Deluxe Pro

कम्पनी ने ग्राहको के लिये इसे 3 कलर ऑप्शन दिया है जिसमें इसे खरीद सकते हैं। इनमें मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं।

अगर हम इस बाइक के प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग सीबी300एफ Rs. 2.26 लाख तक की Ex-showroom प्राइस रखी गई है

बाइक का टैंक इसे मस्क्यूलर लुक देता है। बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है। रियर सेक्शन में LED लाइट्स दिए गए हैं। इसके रियर में स्प्लिट ग्रैब रिल्स दिए गए हैं,

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पावर के लिए 293.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, SI, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है,

7,750 आरपीएम पर 18kw का मैक्सिमम पावर और 5550 आरपीएम पर 25.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिलीमीटर है। इसकी सीट की लंबाई 614 मिलीमीटर और ऊंचाई 789 मिलीमीटर है।

Honda CB300F में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, जहां आप गियर, साइड स्टैंड, टाइम, ट्रिप, फ्यूल, एवरेज की रियर टाइम की जानकारी मिलती है

इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक लगाया है। इसमें आपको डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है।

इस बाइक के अगर माइलेज की बात करे तो यहा आपको लगभग 30 से 35 तक की माइलेज दे सकती है