इसमें डिजाइन से लेकर प्राइस तक की सभी जानकारी दी जाएगी, तो चलिए देखते है दोनो में से कौन अधिक बेहतर है।
एचएफ डीलक्स में एक एनालॉग डिस्प्ले है और इसमें कोई भी कनेक्टिविटी फीचर्स नहीं है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में एक एलईडी डीआरएल, कॉल और एसएमएस इनफार्मेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें पुरा डिजिटल कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और रीडआउट है।
इंजन की बात करें तो हीरो की दोनों बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन लगाया है।
पावर आउटपुट भी स्प्लेंडर एक्सटेक और एचएफ डीलक्स के लिए 7.9 bhp और 8.05 nm के सामान्य ही है।
दोनों के इंजन में काफी कम ही बदलाव है। इसके साथ ही दोनों में 4 स्पीड का गियर बॉक्स मिलता है
दोनों बाइक के सिरों पर 130 mm का ड्रम ब्रेक और 18 इंच का के अलॉय दिया गया है।
वहीं आपको बता दें हीरों में 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है।
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में 9.8-लीटर पेट्रोल और एचएफ डीलक्स में 9.6-लीटर का टैंक हो सकता है।
HF Deluxe on road price Rs.69,056
Splendor Plus xtec On-road price ₹ 91,727
HF Deluxe इसके माइलेज की बता करें तो ये बाइक लगभग 75 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगी .
Fill in some text
Splendor Plus xtec इसके माइलेज की बता करें तो ये बाइक लगभग 80 से 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगी .