Hero Splendor को टक्कर देने आ रही है Honda की 100cc बाइक 2023 मे होगी लॉन्च
क्या होगा अब Hero Splendor का उससे भी अधिक माइलेज देगी ये बाइक
सस्ती मगर जबरदस्त माइलेज इतना की हर कोई चाहेगा खरीदना साइकिल को करगा बाइ बाइ
आपको बता दें कि भारत में Hero Splendor Plus की कीमत 65,237 रुपये से लेकर 69,740 रुपये तक है
H
ero Splendor इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है। यह बाइक माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है।
Honda CD 110 Dreamजिसकी कीमत 66,016 रुपये से लेकर 68,470 रुपये तक है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है
इसकी माइलेज 65 kmpl तक की है।
इन मोटरसाइकिलों में सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 8.7bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम होंगे
होंडा 100 cc बाइक की प्राइस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इसके समान पावरट्रेन वाली होंडा लिवो की कीमत लगभग 75,000 रुपये है
सीडी 110 ड्रीम की प्राइस लगभग 71,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कारण नई 100cc कम्यूटर बाइक को भी इस कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।