यामहा कंपनी ने अपनी रेट्रो मोटरसाइकिल यामाहा एफजेड एक्स Bs6 फेस टू अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है 

2030 में बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं जिनको आपको जरूर जानना चाहिए इस बाइक में आपको ट्रेक्शन कंट्रोल मिलता है

पहले कलर एलॉय व्हील नहीं मिलते थे लेकिन अब आपको कलर एलॉय व्हील मिलेंगे 

पहले आपको एलईडी इंडिकेटर नहीं मिलते थे लेकिन अब आपको एलईडी इंडिकेटर मिलेंगे

यामाहा कंपनी हमेशा से ही अपने इंजन की रिफाइनमेंट और परफॉर्मेंस को लेकर जाना जाता है।

इनमें अपडेटेड इंजन को भी जोड़े गए हैं, जो OBD-2 मानदंडों का पालन करते हैं

हालांकि, इनके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडलों के समान ही होंगे।

एफजेड एक्स बाइक को रेट्रो लुक में पेश किया गया है. जिसमें 149 CC फ्यूल इंजेक्टिड इंजन है

इस बाइक की अगर फीचर की बात करे तो इस FZ-X में अब स्टैंडर्ड गोल्डन अलॉय मिलते हैं.

अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और इंडिकेटर्स के साथ आती हैं.दूसरे मॉडल में काफी बड़ा अपडेट किया गया है

जो कि पुराने प्राइस के हिसाब से यह 2 हजार से 3 हजार रुपये महंगा हो गया है

ऑनरोड प्राइस की बात करे तो यहा आपको रू 1, 59,635- रु 1,62,330 रुपये तक मिलेगी 

आपको लगभग 45 से 50 तक कि माइलेज बिना रफ राइडिंग किए मिल सकती है