इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसके पीछे के बंपर का डिजाइन काफी सपोर्टी लगता है।

कार में बॉडी क्लेडिंग और व्हील दिया गया है। सफेद रंग की इस कार का रूफ डार्क बैज कलर का है। 

इसके साथ ही कार के बोनट, साइड और पीछे की तरफ भी डार्क बैज पट्टी बनी हुई है। जिस कारण यह कार देखने मे बहुत ही खुबसूरत लगती है

Suzuki Celerio Classic Edition की इंजन से लेकर फीचर माइलेज डिजाईन हर जानकारी तो मिल गई 

लेकिन अब सबसे लास्ट मे बात आती है कि सबकुछ तो अच्छा है लेकिन इसकी प्राइस क्या होगी

जिससे काफी लोगों को दिक्कत होती है गाड़ी मे सब पसंद हो जाएगा लेकिन जब बात पैसे की आती है 

कहीं जाने की जरूरत नहीं है इसका कार मे आपको बजट की भी फिलिंग आने वाली है 

इस कार के प्राइस की बात करे इसकी शुरुआती प्राइस 4.99 लाख रुपये Ex-showroom लगभग है।

मारुति सेलेरियो के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी हिले सीएनजी का है।

माइलेज की बात करे तो इसमे आपको 20 se 25 तक की माइलेज मिल सकती है