लॉन्च होगी बजाज की धांसू बाइक 200cc के साथ एक अच्छे माइलेज के साथ
इसमें 33mm USD यूनिट मिलने की उम्मीद है. इससे ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान बाइक की परफॉर्मेंस अधिक बेहतर होगी.
डिजिटल कलर टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइट डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर,
ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग टैकोमीटर, एनालॉग व डिजिटल कंसोल
पास स्विच, क्लॉक, स्टेपअप सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हालांकि, इंजन मे अब OBD-2 कंप्लेंट होगा
पावर देने के लिए 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा
इस बाइक के वजन की बात करे तो इसका कर्ब वेट 159.5kg है।
इसके माइलेज की बात करे तो यहा आपको बिना रफ राइडिंग के 35 तक की माइलेज दे सकती है
ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज व्हाइट, फियरी येलो, वाइल्ड रेड में उपलब्ध होगी।