Tvs Raider 125 Full Detail in Hindi

Tvs Raider 125-

  • टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी 125 सीसी सेगमेंट में राइडर स्पोर्ट कम्यूटर TVS Raider 125Sports Commuter बाइक लॉन्च की है।
  • कंपनी का कहना है कि, उसके लगभग 39 प्रतिशत ग्राहक ने केवल भारत में बल्कि ग्लोबर लेवल पर भी सभी क्षेत्रों में युवा खरीदार हैं।
  • नई राइडर एक नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसे भारत, सार्क देशों और यहां तक कि लैटिन अमेरिकी बाजारों में भी उतारा जाएगा।
  • टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है और रियर व्हील मंा ड्रम ब्रेक लगाया है।

Tvs Raider 125

Tvs Raider 125 Review-

  • बाइक की अच्छी तरह से स्टाइलिश की गई एलईडी टेललाइट्स और 17-इंच के अलॉय व्हील हैं।
  • इसके साथ ही ग्राहकों के पास चार कलर ऑप्शन होगा पीला, लाल नीला और काला। यह पूरी तरह से डिजिटल कंसोल के साथ आती है
  • जिसमें तीन ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटक, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर इंडिकेटर,
  • गियर-शिफ्ट इंडिकेटर और एवरेज स्पीड रिकॉर्डर सहित कई तरह की जानकारी होगी।

ये भी पढ़े-New Honda Shine 125 Bs6 Price Mileage Features Full Detail in Hindi

  • बाइक को सेफ्टी फीचर के रूप में साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी दिया गया है।
  • इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक सेट-अब दिया गया है। बाइक स्टैंडर्ड के रूप में कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ आती है।

Raider 125 Price-

बाइक के प्राइस की बात करें तो राज्य के हिसाब से इसके प्राइस में अंतर देखने को मिलेगा है

  • जो कि इस प्रकार है

Delhi – Onroad Price

  1. TVS Raider 125 Drum – 90,845
  2. TVS Raider 125 Disc – 99,905

UtterPradesh : Onroad Price

  1. TVS Raider 125 Drum – 93,980
  2. TVS Raider 125 Disc -1,02,147

Mileage And Features-

  1. माइलेज (ARAI)67 kmpl
  2. डिस्प्लेसमेंट124.8 cc
  3. इंजन टाइपSingle cylinder, 4 stroke, fuel injection, air-oil cooled, spark ignition engine
  4. नंबर ऑफ सिलिंडर्स1
  5. मैक्स पावर11.38 PS @ 7500 rpm
  6. मैक्स टार्क11.2 Nm @ 6000 rpm
  7. फ्रंट ब्रेकडिस्क
  8. रियर ब्रेकड्रम
  9. ईंधन क्षमता10 L
  10. बॉडी टाइपस्पोर्ट्स नेकेड बाइक्स

Tvs 125 Colour-

इस बाइक की कलर की बात करें तो यह बाइक 4 कलर में आती है जो कि इस प्रकार हैं

  1. स्ट्राइकिंग रेड
  2. ब्लेजिंग ब्लू
  3. विकेड ब्लैक
  4. फिएरी यलो

3 thoughts on “Tvs Raider 125 Full Detail in Hindi”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च