Categories: Bike

Triumph Scrambler 400X Best Scrambler Bike-Bajaj और Triumph ने मिलकर रच दिया इतिहास

Bajaj और Triumph ने मिलकर रच दिया इतिहास ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेस्ट बाइक Triumph Scrambler 400X Best Scrambler Bike 2023 में बनने वाली है|

  • जिसको बजाज कंपनी और Triumph कंपनी ने मिलकर बनाया है| इस बाइक की प्राइस 233000 एक्स शोरूम प्राइस है| Scrambler का मतलब होता है|
  • या आप यूं समझें ऑफ रोडिंग का मतलब जैसे की कच्ची सड़कों पर चलाना पथरीले रास्ते में चलाना जिसके लिए बाइकों में ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा दिया जाता है|
  • जिससे कि बाइक कहीं फंसे ना इन रास्तों के लिए खास करके जो बाई के बनाई जाती हैं| उन्हें Scrambler बाइक कहा जाता है|
  • अभी तक आपने Keeway SR 125,TVS Ronin 225,Yezdi Scrambler 334,Jawa Scrambler 300,
  • Husqvarna Svartpilen 250,Royal Enfield Scrambler 650,Yamaha SCR950 Scrambler, जैसी बाइकों को देखा था कुछ लोग खरीदे भी होंगे चलाई भी होंगे| उनका अपना व्यक्तिगत अनुभव रहा है
Triumph Scrambler 400X topspeed

Triumph Scrambler 400X Best Scrambler Bike-Bajaj और Triumph ने मिलकर रच दिया इतिहास

  • Triumph Scrambler 400X आप सब को भूल जाओगे खरीदने वाला व्यक्ति चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो सबकी यही एक सोच होती है|
  • उसको कम पैसे में अच्छा से अच्छा सामान मिले इस बाइक में आपको कम प्राइस में स्क्रैंबलर बाइक वह भी ज्यादा माइलेज के साथ जिसमें आपको 30 से 35 तक की माइलेज देखने को मिल सकती है|
  • जोकि 400cc बाइक ओं में मिलना संभव नहीं है| बाकी आप तो जानते हैं| बाइक चलाने के ऊपर होता है| माइलेज आप जैसा राइडिंग करेंगे वैसा माइलेज मिलता है|
  • और यह भी नहीं है| की माइलेज ज्यादा होने की वजह से बाइक को चलाने में मजा ना आए ऐसा कुछ भी नहीं है| इतने माइलेज के होते हुए भी इस मोटरसाइकिल में जबरदस्त पिक अप मिलता है|

Scrambler 400X Top speed & Engine Detail

  • टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक में आपको 150 से 160 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है| बाइक में लुक और डिजाइन बहुत ही खूबसूरत दिया गया है|
  • किसी को भी पसंद आ सकती है| यह बाइक ऐसा डिजाइन किया गया है| इंजन की बात करें तो इस बाइक में आपको
  • Engine-398.15cc, Liquid-Cooled, 4-Valve, DOHC, Single-Cylinder इंजन दिया गया है| जो कि काफी मजबूत और दमदार इंजन है|
  • जिसकी Maximum Power-39.5 HP @ 8,000 rpm Maximum Torque 37.5 Nm @ 6,500 rpm जनरेट करता है| इसका बोर Bore-89.0 mm Stroke-64.0 mm दिया गया है|
  • जिसकी वजह से ही आपको अच्छा पिकअप और अच्छी माइलेज मिल पाती है| और यह कोई पुराना इंजन नहीं है| कि किसी मोटरसाइकिल से उठाकर और नई बाइकों में लगा दिया जाए|
  • ऐसा कुछ भी नहीं है| एकदम नया इंजन का प्रयोग इस नई मोटरसाइकिल में किया गया है|
  • आइए जानते हैं| इस बाइक के बारे में पूरी बातें डिटेल से क्या फीचर मिलेंगे प्राइस क्या रहेगी| अन्य सभी जानकारियां जो कि एक बाइक में आपको चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं|

Feature

फीचर के लिए इस बाइक में आपको 2-Channel ABS (Anti-Lock Braking System) जिससे बाइक में आपको अच्छी ब्रेक मिल सकेगी जो कि एक सेफ्टी फीचर है|

Read More

Triumph Speed 400 Maileage, price, top speed, Image,Specs 2023

स्क्रैंबलर बाइक में सबसे महत्वपूर्ण योगदान सस्पेंशन का होता है| जो कि इस बाइक में आपको Front Suspension-43mm Upside Down Big Piston Forks Rear Suspension-Gas Monoshock RSU with External Reservoir and Pre-load Adjustment मिल जाता है|

इस मोटरसाइकिल की चेचिस को Hybrid Spine/Perimeter, Tubular Steel, Bolt-on Rear Subframe द्वारा बनाया गया है मोटरसाइकिल में आपको Exhaust सिस्टम मिलता है| डायमेंशन के लिए आपको इसमें मिलता है|

DIMENSIONS AND WEIGHT

  1. Height-1169 mm
  2. Seat Height-835 mm
  3. Wheelbase-1418 mm
  4. Kerb Weight-185 kg
  5. Handlebar Width-901 mm
  6. Fuel Tank Capacity-13 litres
  7. Tachometer-Digital
  8. Trip Meter-Digital
  9. Odometer-Digital

Speedometer-Analogue ,जैसे फीचर्स इस बाइक में आपको मिल जाते हैं| फीचर के हिसाब से बाइक बिल्कुल बेस्ट है| स्क्रैंबलर बाइक में माइलेज ढूंढ रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट है| बाइक में आपको 6 गियर मिलते हैं| यह मोटरसाइकिल BS6-Compliant के साथ-साथ obd2 का भी पालन करती है|

Bike Point

View Comments

Recent Posts

New Bajaj Pulsar 400Z Launch 2024 With Price Maileage Feature

New Bajaj Pulsar 400Z Launch 2024 With Price Maileage Feature बजाज कंपनी में अपनी नई…

2 months ago

Bajaj Pulsar 400 before launch See the front look

Bajaj Pulsar 400 before launch See the front look बजाज पल्सर 400 का फ्रंट लुक…

2 months ago

New UpdateYamaha Aerox 155cc Scooter Debuts With New Colours

New UpdateYamaha Aerox 155cc Scooter Debuts With New Colours

2 months ago

New Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Launch With Price Rs 2.99 Lakh

New Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Launch With Price Rs 2.99 Lakh अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक…

2 months ago

New Yamaha Aerox 155 S Modal Launch 2024 With Price Maileage Feature

New Yamaha Aerox 155 S Modal Launch 2024 With Price Maileage Feature यामाहा कंपनी ने…

3 months ago

New Bajaj Pulsar 150 Launch Update Feature With Price Maileage 2024

New Bajaj Pulsar 150 Launch Update Feature With Price Maileage 2024 बजाज कंपनी के बजाज…

3 months ago