Top 10 Electric Bikes 2022 I

Top 10 Electric Bikes 2022 –

हेलो दोस्तों BikepointmintuRahul.in पर आपका स्वागत है आज हम आपको Top 10 Electric Bikes In India 2022 के बारे में बतायेंगे पहले के मुकाबले इंडिया में अब इलेक्ट्रिक Two Wheelers की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जोकि इलेक्ट्रिक Scooters के बजाय Electric Bike को ज्यादा Prefence दे रहे हैं। बात करते हैं इंडिया की टॉप 10 Bikes के बारे मे।

best Electric Bike

Top 10 Electric Bikes In India 2022 –

Top 10 – Joy Thunder Bolt

Joy thunder Bolt

  • इस बाइक मे हमे 500 watt का Motor मिलता है 90kmph इसकी टॉप स्पीड है जिसमे 3.8 kwh li-ion बैटरी के साथ ये बाइक मिलती है ।
  • सिंगल चार्ज मे ये बाइक 110km तक का रेंज कवर करती है और 9hrs मे फुल चार्ज हो जाती है इस बाइक मे हमे ट्यूबलेस टायर मिलते हैं ।
  • फ्रंट मे ड्यूल डिस्क सेटअप मिलता है और रियर साइड में सिंगल डिस्क मिल जाता है। इस बाइक मे 3 Running modes है
  • इसके अलावा ये बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आती है।
    1. Yellow
    2. Blue
  • दिखने में ये बाइक काफ़ी अच्छी दिखती है।
  • कम्पनी का ये कहना है कि इस बाइक को चलाने मे प्रति किलो मीटर सिर्फ 40 पैसे का खर्चा आएगा। इस बाइक मे सब कुछ अच्छा है।

कमी –

एक चीज अच्छी नहीं है जोकि है इसकी प्राइसिंग 2,30,000 rs है जोकि काफी ज्यादा है। कम्पनी इस बाइक की बैटरी मे 3 साल की वारंटी प्रोवाइड कर रही है।

Top 9 – Odysse Evoquis Odysse Evoquis

  • इस बाइक मे हमे 300 watt का motor मिलता है
  • 80 km इसकी टॉप स्पीड है इस बाइक मे पिकअप काफी अच्छा है इसमें हमे 4.32 kwh li-ion की बैटरी मिलती है
  • जोकि non-removable है। 150km इसकी टोटल रेंज है 6hrs में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
  • इसमें भी हमे फ्रंट मे ड्यूल डिस्क और रियर साइड में हमे सिंगल डिस्क का सेटअप मिल जाता है
  • इस बाइक मे हमे रिमोट की एंथिक सिप्लॉक राइडिंग मोड पार्किंग मोड जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
  • कम्पनी इस बाइक मे 3 साल की वारंटी प्रोवाइड कर रही है। Odysse Evoquis की प्राइसिंग है 1,50,000rs है और ये बाइक देखने में भी काफी अट्रैक्टिव है।

Top 8 – Atum 1.0Atum 1.0

अगर आप बजट में एक Electric बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Atum 1.0 एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है इस बाइक का लुक काफी हद तक Yamaha RX 100 की तरह दिखता है और दिखने में यह बाइक काफी अच्छी है । कम्पनी क्लेम करती है की इसकी टॉप स्पीड 25km/hrs तक की है

  • इसमें एक खास बात है कि इसमें जो लिथेम एन बैटरी है वो Removable है ये बैटरी 3-4 hrs में फुल चार्ज होती है और 100kmph इसमें हमे रेंज मिल जाती है इसके बैटरी कंपार्टमेंट में दो बैटरी आसानी से फिट हो जाती है
  • इसमें फ्रंट मे हमे डिसब्रेक मिलता है और रियर साइड में ड्रम ब्रेक मिल जाता है कम्पनी का कहना है कि इस बाइक को चलाने में 100/km में 7-10 रुपए का खर्चा आएगा।
  • ये एक लुईस स्पीड कैटेगरी की बाइक है तो इसके लिए न तो आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी और न ही लाइसेंस की लेकिन आप हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाए।
  • इसके मोटर मे हमे 2 साल की वारंटी मिलती है वहीं लिथेम एन बैटरी में 3 साल की वारंटी मिल जाती है । ये बाइक जब लॉन्च हुई थी तो इसकी प्राइसिंग थी 50,000rs है लेकिन अब आप इसे 55,000rs मे खरीद सकते हैं ।

Top 7 – SVM Prana

SVM Prana

इस बाइक के बारे मे बात करने से पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में बताना चाहता हूं –

  • SVM मोटर्स के Co-Founder है मोहन राज रामा स्वामी। जोकि कई सारी Electric Vehicles Company में काम कर चुके हैं इंक्लूडिंग टेस्ट लॉक।
  • इनका Work Experience काफी अच्छा है। इनकी जो बाइक है Prana ये 0-60 की स्पीड 4सेकंड में अचीव कर सकती है
  • 123 kmph इस बाइक की टॉप स्पीड है । इसमें हमे फ्रंट मे ड्यूल डिस्क सेटअप मिलता है और रियर साइड में सिंगल डिस्क मिल जाता है।

ये भी पढ़े – Bajaj Avenger 160 Bs6 Price Mileage

  • ये बाइक फिरहाल दो एरियंक्स में मिल सकती है Prana Grand और Prana Elite इनका Prana Class एरियंक्स भी आने वाला है लेकिन उसके लिए अभी थोड़ा टाइम है। Prana Grand और Prana Elite दोनो ही सेम है बस यहां डिफरेंस बैटरी का है।
  • Prana Grand मे हमे 4.32kwh li-ion की बैटरी मिलती है जोकि 4hrs 15minutes मे फुल चार्ज होती है और 126km इसकी टोटल रेंज है । वहीं Prana Elite मे हमे 7.2kwh li-ion की बैटरी मिलती है
  • ये बैटरी 6hrs 30 minutes मे फुल चार्ज होती है और 225km इसकी टोटल रेंज है। दोनो बाइक में हमे Non-Removable बैटरी मिलती है।
  • Prana Grand की प्राइसिंग है दो लाख रुपए वही Prana Elite की प्राइसिंग है 2,75,000rs है । इसमें मोटर , चार्जर , कंट्रोलर और बैटरी में 2 years या फिर एक लाख km तक की वारंटी मिल जाती है ।

Top 6 – Joy E Bike –Joy E Bike

  • यह एक स्मॉल साइज की Electric Bike है चलाने में ride to fun है
  • इसमें हमे 1500 watt का motor मिलता है और 60 kmph इसकी टॉप स्पीड है। इसमें हमे 2.37kwh li -ion बैटरी मिलती है जोकि फिक्स्ड है यानि कि आप इसे निकाल नही सकते।
  • 100 km इस बाइक की टोटल रेंज है और 5hrs मे ये बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इस बाइक के फ्रंट मे हमे ESD फॉक्स मिल जाते हैं
  • बाकी फ्रंट और बैक मे डिसब्रेक का सेटअप भी मिल जाता है इसकी सीट हाइट काफी लो है तो लेडीज भी इसे बड़े आराम से चला सकती हैं ।
  • इसमें छोटे टायर यूज किए गए जोकि 12inc के हैं।

ये भी पढ़े – Revolt RV 300 Electric Bike in India 2022

  • इस बाइक की प्राइसिंग है 98,000 /- इस बाइक मे हमे ओवरऑल 2 years की अनकंडीशनल वारंटी मिलती है और 5years / 50,000km की कंडीशनल वारंटी मिलती है।
  • अनकंडीशनल वारंटी में आपसे कोई भी क्वेश्चन नही किया जाएगा और कंडीशनल वारंटी में अगर आपकी गलती के कारण कोई भी प्रोब्लम आती है तो आपसे क्वेश्चन किए जायेंगे।

Top 5 – Kabira KM 3000 –Kabira KM 3000

  • इस बाइक मे आपको 6000 watt का मोटर आपको मिलता है जोकि 0-30 को स्पीड 3.1 में अचीव कर सकती है और 100kmph इसकी टॉप स्पीड है।
  • 4kwh li-ion की Non-Removable की बैटरी मिलती है जो कि सिंगल चार्ज मे 120 km तक का रेंज देती है और 4-5 hrs मे फुल चार्ज हो जाती है।
  • इस बाइक मे फ्रंट और बैक मे डिसब्रेक का सेटअप मिल जाता है और कंबाइन सिस्टम का भी फीचर है इसकी प्राइसिंग है 1,26,990/- इस बाइक मे हमे 3 years तक की वारंटी मिलती है ।

Top 4: Kabira KM 4000Kabira KM 4000

  • इस बाइक का जो लुक है वो Yamaha FG20 के उप्पर बेस्ड है इसमें आपको 8000 watt का मोटर मिलता है
  • 0-40 की स्पीड ये बाइक 3.1 में अचीव कर लेती है और 120 kmph इसकी टॉप स्पीड है इसमें भी हमे Non-Removable बैटरी मिलती है
  • जोकि है 4.4kwh li-ion की बैटरी मिलती है जोकि 6hrs30 minutes मे फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज में 150 km तक का रेंज कर करती है।
  • इसकी प्राइसिंग है 1,36,990/– इसमें भी हमे सेम 3years / 30,000km तक की वारंटी हमे मिलती है।

Top 3: One Electric KridnrOne Electric Kridnr

  • इस बाइक मे हमे 5000 watt का मोटर मिलता है
  • 95kmph इसकी टॉप स्पीड है। 0-60 की स्पीड ये बाइक 8 सेकंड में अचीव कर सकती है।
  • इसमें हमे 3 kwh li-ion की बैटरी मिलती है जोकि 5 hrs मे फुल चार्ज हो जाती है और 120km तक का रेंज कवर करती है इसकी बैटरी फिक्स्ड है ।
  • इसकी प्राइसिंग अराउंड 1,00,000 rs है।

ये भी पढ़े – Revolt RV 300 Electric Bike in India 2022

Top 2: Revolt RV 300 Revolt RV 300

  • यहां पर हमे 1500 watt का मोटर मिलता है और 65kmph इसकी टॉप स्पीड है।
  • 2.7 kwh li-ion की बैटरी मिलती है जोकि Removable है 180 km इस बाइक की टोटल रेंज है अराउंड 4hrs मे इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है
  • इसके फ्रंट और रियर मे हमे डिस्ब्रेक मिल जाते हैं
  • इसके फ्रंट मे हमे यूएसडी सोकाउट भी दिए गए हैं
  • इस बाइक में काफी बेसिक फीचर्स दिए गए है जोकि एक नॉर्मल बाइक में मिलते हैं
  • इस बाइक मे रिमोट की एंथिक सिप्लॉक राइडिंग मोड जैसे फीचर्स इसमें नही मिलते हैं।
  • बाइक मे कलर के आपको दो ऑप्शन दिए गए हैं
  1. Green
  2. Grey
  • इस बाइक की प्राइसिंग है 9500 rs और इसमें 5years / 75,000km तक की वारंटी मिल जाती है।
  • इसकी बैटरी मे 5yrs / 1,50,000 km तक की वारंटी मिलती है।

Top 1: Revolt RV400Revolt RV400

  • ये बाइक इंडिया की Most Popular Electric bike इस बाइक को मैंने टॉप 1 में इसीलिए रखा है क्योंकि इस बाइक के फीचर्स , रेंज और प्राइस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है ।
  • इस बाइक मे हमे 3000 watt का मोटर मिलता है
  • 3.2kwh li-ion की बैटरी मिलती है जोकि 4-5 hrs में फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज मे 150 km का रेंज कवर करती है
  • ये बैटरी Removable है तो आप इसे ईजिली निकलकर अपने रूम मे भी चार्ज कर सकते हैं ।
  • इसमें हमे रिमोट लॉक एंथिटिक अलार्म और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं ।

ये भी पढ़े – New Bajaj CT 110X Mileage Price All New Features 2021 Full Detail In Hindi

  • इस बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है और इसमें जीपीएस और गोफिंसिंग का भी फीचर है । इस बाइक मे एक ऐसा यूनिक फीचर्स है जो आपको और किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को नही मिलेगा
  • वो आर्टिफिशियल एकस्जार्क इस बाइक मे एकस्जार्क की जगह एक ऐसा स्पीकर है जोकि डिफरेंट डिफरेंट टाइप्स की आवाज निकालता है तो ये यूनिक फीचर्स है और ये आपको काफी पसंद आएगा ।

इसमें आपको दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं –

  1. Red
  2. Black
  • करीब 90,000/- इंटरनेट की प्राइसिंग है।

यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं BikepointmintuRahul.in आने के लिए आपका धन्यवाद

3 thoughts on “Top 10 Electric Bikes 2022 I”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च