Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 2022 Price Mileage

  • हेलो दोस्तों BikepointmintuRahul.in पर आपका स्वागत है, दोस्तों आज बात करते हैं New Generation Royal Enfield CLASSIC 350 की जोकि ROYAL ENFIELD की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और
  • इसमें कुछ बदलाव हुए हैं जोकि बहुत अच्छे और काम के हैं । तो बात करते हैं इसके बदलाव , फीचर्स , माइलेज और प्राइस की।
  • इस बाइक को आप फ्रंट से देखेंगे तो ये एक नए कलर के साथ आ रही है
  • जिसकी वजह से इस बाइक को देखने पर बिल्कुल Royal Feeling आ रही है।
  • इसके फ्रंट मे आपको क्रोम के पार्ट मिलते हैं नई हैडलाइट MFR वाली ,
  • इसके ऊपर की तरफ Curve डिजाइन के साथ नया मीटर लगा हुआ है वह काफी अच्छा लग रहा है दोस्तों।
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350
  • Royal Enfield Classic 350 EX Showroom Price
  • 1.Classic 350 Redditch – Single Channel ABS
  • Rs,1,84,488*
  • 2.Classic 350 Halcyon – Dual Channel ABS
  • Rs,1,93,013*
  • 3.Classic 350 Classic Signals – Dual Channel ABS
  • Rs,2,04,507*
  • 4.Classic 350 Classic Dark – Dual Channel ABS
  • Rs,2,11,467*
  • 5.Classic 350 Classic Chrome – Dual Channel ABS
  • Rs,2,14,98*

Royal Enfield Classic 350 Colours

  • 1.Redditch Sage Green
    2.Redditch Grey
    3.Chrome Red
    4.Chrome Bronze
    5.Gunmetal Grey
    6.Dark Stealth Black
    7.Halcyon Black
    8.Halcyon Green
    9.Halcyon Blue
    10.Single Marsh Grey
    11.Single Desert Sand
    12.Redditch Red

Royal Enfield Classic 350 Specifications & Features

  • Redditch – Single Channel ABS
    Specifications
    Power & Performance
  1. Fuel Type Petrol
  2. Max Power 20.2 bhp @ 6,100 rpm
  3. Max Torque 27 Nm @ 4,000 rpm
  4. Emission Standard BS-VI
  5. Displacement 349 cc
  6. Cylinders 1
  7. Bore 72 mm
  8. Stroke 85.8 mm
  9. Fuel Tank Capacity 13 litres
  10. Reserve Fuel Capacity —
  11. Mileage – 35 kmpl
  12. Top Speed 114 Kmph
  13. Brakes, Wheels & Suspension

Braking System Single Channel ABS

  • Front Brake Type – Disc
    Front Brake – 300 mm
    Rear Brake Type – Disc
    Rear Brake – 270 mm
    Calliper Type Front-2 Piston Rear-Single Piston
  • Front Tyre – 100/90 – 19 – 57P
    Rear Tyre – 120/80 – 18 – 62P
  • Dimensions & Chassis

  • Kerb Weight 195 kg
    Length 2,145 mm
    Width 785 mm
    Overall Height 1,090 mm
    Wheelbase 1,390 mm
    Ground Clearance 170 mm
    Seat Height 805 mm
  • KilometerFeatures

  • इसमें अब आपको फ्यूल मीटर भी मिलने लगा है
  • जिसकी आप लोगों को काफी डिमांड थी और इसमें 3 ट्रिप मीटर मिलते हैं
  • ( ट्रिप F ट्रिप 1और ट्रिप 2 )इसमें आपको इको मोड , ओडो मीटर और डिजिटल क्लॉक भी मिलती है।
  • Odometer Digital
    Speedometer
    Analogue
    Tripmeter Type
    Digital

  • ROYAL ENFIELD CLASSIC 350
  • इसको साइड से देखेंगे आप तो एक नया फ्रेश लुक देखने को मिलेगा
  • और Grey Colour मे आपको नए स्टिकर्स और ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे और इसका जो इंडिकेटर दिया गया है
  • वो पहले से थोड़ा छोटा किया गया है जोकि क्रोम कलर मे है।
  • इसमें व्हाइट बैकग्राउंड पर मैरून कलर से ROYAL ENFIELD लिखा हुआ है जोकि काफी ज्यादा सुंदर लग रहा है ।
  • इसके बैक डिजाइन की बात करे दोस्तों तो इसका बैक बिलकुल चेंज हो चुका है
  • इसकी बैक लाइट चेंज हो चुकी है
  • जोकि राउंड शेप में है और दो छोटी लाइट्स भी दी गई है और उसके ऊपर थोड़ी सी जगह बची हुई थी
  • तो वहां पर इन्होंने ROYAL ENFIELD का स्टिकर लगाया हुआ है जिसकी वजह से ये बाइक और भी ज्यादा अच्छी लग रही है
  • दोस्तों। इसमें जो इसकी दो सीटें है वो Brown colour मे Curve डिजाइन के साथ दी गई है
  • जो की आपको काफी ज्यादा पसन्द आयेगी।इसमें आपको 100 MM के फ्रंट टायर मिल रहे हैं
  • इसके दाहिनी तरफ आपको 300 MM की डिस्ब्रेक मिलेगी
  • जोकि पहले बाई तरफ 280 MM की डिस्ब्रेक मिल रही थी
  • तो इस बार काफी अच्छी कंट्रोलिंग मिलने वाली है और बैक की बात करे तो इसमें 270MM की काफी बड़ी सी डिसब्रेक मिल रही है
  • जिसमे ड्यूल चैनल AVS आपको मिलता है
  • जिससे इस बाइक की कंट्रोलिंग आपको और ज्यादा अच्छी मिलेगी।
  • और अब बात करते हैं जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है इस बाइक मे जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड थी जोकि है

 यह भी पढ़े-Hero Destini 125 Hindi

  • इसका कंप्लीट इंजन बिलकुल चेंज कर दिया है जोकि 5 गेयर वाला मेट्योर वाला इंजन आपको मिलता है एयर और ऑयल कोल्ड के साथ।
  • इसके अलावा जो इन्होंने इसमें चेंज किया है
  • पहले इसके सिंगल चेसिस हुआ करती थी और
  • अब इसमें आपको दो पाइप लगे हुए मिलेंगे मतलब की इन्होंने इसकी चेसिस को भी चेंज कर दिया गया है।
  • ये सब चेंज करने की वजह से इस बाइक की वाइब्रेशन बिल्कुल ही खत्म हो गई है
  • जोकि सबसे ज्यादा प्रोब्लम थी लोगों की तो इन्होंने वो बिल्कुल ही दूर कर दी है। फ्रंट मे आपको क्रोम मिरर मिल रहे हैं
  • उसके साथ साथ इसके हैंडल भी आपको क्रोम के मिल रहे हैं
  • और इसके हैंडल स्विच चेंज हो चुकी है
  • जो आपको मेट्योर वाली हाई बीम लो की स्विच मिल रही है हॉर्न , इंडिकेटर और मीटर सेट करने की बटन मिल रही है।
  • इसके दूसरे हैंडल में आपको मेट्योर का ही स्किल स्विच और यहीं पर हज़ार लाइट की स्विच मिल रही है
  • जिससे आप चारो इंडिकेटर को ऑन कर सकते हैं । ब्रेक का डिजाइन चेंज हो चुका है ।
  • इसकी Key और KeyLock भी चेंज कर दिया गया है
  • क्योंकि पहले आप ऑन करते थे key से लेकिन जब ऑफ करना होता था
  • तो साइड से करना पड़ता था इसीलिए ये ऑल इन वन कर दिया गया है कि वहीं से आप ऑन और ऑफ कर सकते हैं
  • लेकिन ये एक साइड ही आप लॉक कर सकते हैं।
  • इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है 2 MPR का USB चार्जिंग मिलता है।
  • इसमें ऊपर की तरफ आपको डिजिटल और एनालॉग मीटर मिलता है
  • जिसमे आपको न्यूटन की लाइट , लो बैटरी लाइट , AVS लाइट , इंजन चेक और रिजर्व की लाइट मिलती है।

यह भी पढ़े-M2R Polish And Shampoo

  • इसके फुट्रेस्ट चेंज हो गए हैं जोकि देखने मे काफी मजबूत लग रहे हैं।
  • इस बाइक मे आपको किक नही मिलती है ।
  • Engine 349 CC , Max Power 20.2 HP 6100 RPM , Max Torque 27 NM 4000 RPM ।
  • अगर इसमें सस्पेंशन की बात करे तो
  • आगे आपको 41 MM का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन आपको मिलता है
  • जिसका ट्रैवल गैप है 130 MM का और अगर आप पीछे देखेंगे तो आपको ट्विन ट्यूप एमेल्शन सॉप एब्जर्बर मिलते हैं
  • जिसको आप 6 स्टेप से एडजस्ट कर सकते हैं और इसका ट्रैवल गैप है 80 MM तो पहले से जो इनका ट्रैवल गैप है वो बढ़ाया गया है
  • जिससे बाइक मे आपको सस्पेंशन अच्छा मिल सके और
  • आप इसको बेहतरीन तरीके से चला सके। डाइमेंशन की बात करते हैं
  • दोस्तों तो इसमें
  • आपको Ground Clearance 170 MM , Seat Height 805 MM , Wheel Base 1390 MM , Kerb / Wet Weight 195 kg , Fuel Tank Capacity 13 Litres ये सारी चीजें आपको मिलती हैं।
  • फ्रंट मे इसमें आपको MFR लाइट मिलती है H4 हेलोजन बल्ब के साथ आती है।

यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएंBikepointmintuRahul.in आने के लिए आपका धन्यवाद

Buy Our Product Through Shopee –

2 thoughts on “Royal Enfield Classic 350”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च