Bajaj platina 110 ABS vs Splendor Xtec 2023 Compare in hindi

अगर आप 2023 मे हीरो स्पलेंडर xtec और प्लिटिना 110 एबीएस मे कन्फ्यूज है कि कौन सी ले तो हम आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए Bajaj platina 110 ABS vs Splendor Xtec 2023 Compare in hindi कंपेयर कि पोस्ट लाए है

  • जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सी बाइक अच्छी रहने वाली है
  • चाहे वह प्राइस के हिसाब से हो या फिर फीचर के हिसाब से तो चलिए शुरू करते हैं
  • सबसे पहले हम बात करते है प्लेटिना 110 एबीएस के फीचर एंड प्राइस के बारे मे

Bajaj platina 110 ABS vs Hero splendar plus Xtec

Bajaj platina 110 ABS Feature-

  • ब्रेकिंग दूरी को कम करने के लिए बजाज प्लिटीना मे एबीएस लगाया गया है
  • जिससे आपको और बेहतर हैंडलिंग और स्थिरता प्रदान करती है।
  • यह आवारा पशुओं और गड्ढों के कारण लोग पैनिक हो जाते थे कि
  • अब क्या करे तो इन समस्या का उपाय किया गया है जिससे पैनिक-ब्रेकिंग स्थितियों में
  • बेहतर कंट्रोल सुनिश्चित किया जा सके प्लेटिना 110
  • एबीएस आरामदायक सीटों के साथ आती है।
  • इसमें लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन हैं। इसमें एक नया डिजिटल स्पीडोमीटर भी है,
  • जिसमें एबीएस इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर और गियर गाइडेंस फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े-Best Mileage Bikes

  • प्लेटिना 110 एबीएस में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं।
  • ब्रेक लगाने का कार्य सामने की तरफ सिंगल-चैनल
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क और पीछे एक ड्रम द्वारा किया जाता है।
  • इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है,
  • इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है.
  • बाइक में LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, 17 इंच के व्हील दिए गए हैं.
  • बाइक में जबरदस्त कैपेसिटी के साथ 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है

Engine And Price-

इंजन के लिए बाइक में 115.45cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.44bhp की पॉवर और 9.81Nm का टॉर्क जनरेट करता है
और अंत मे इसकी प्राइस के बारे में बात करे तो यह आपको लगभग 90,000 कि प्राइस मे मिलेगी अब बात करते है हीरो स्पलेंडर xtec की

Hero Splendor Plus Xtec Features-

  • हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें
  • फ्रंट टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल
  • हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर, 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक,
  • ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक समेत कई
  • अन्य फीचरइसमें इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर,
  • कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर),
  • लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई इंटेसिटी वाली एलईडी लैंप और नए ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है।
    बाइक चलाने की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने
  • इस हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और
  • साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स को दिया है। इसके अलावा
  • बाइक में एक बैक एंगल सेंसर भी दिया गया है जो बाइक गिरने के दौरान इंजन को बंद कर देता है।

Splendar xtec Engine and Colour-

  • स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का इंजन पहले जैसा ही है और यह 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है
  • जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
  • सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का बीएस 6 इंजन दिया है
  • यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की
  • अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस बाइक हीरो मोटोकॉर्प के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से बना हुआ है, जो कि माइलेज को भी बढ़ाता है।
  • इस बाइक के कलर की बात करे तो यह आपको 4 कलर मे आती है
  • जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट हैं।

Price-अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो यह आपको लगभग 93,000 रुपए आन रोड प्राइस तक मिलेगी

दोनो बाइक को कंपियर करने के बाद नतीजा यह निकलता है कि अगर आप हीरो या

बजाज के फैन नहीं है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक खरीदना चाहते है

तो मैं बाइक प्वाइंट आपको कहूंगा कि आप बजाज की platina 110 एबीएस बेस्ट है इतने कम प्राइस मे ज्यादा फीचर मिलता है

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च