Categories: Electric scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी रेंज अभी तक आपने देखा नहीं होगा

इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी रेंज अभी तक आपने देखा नहीं होगा सबसे हाईएस्ट रेंज है इसकी 515 किलोमीटर आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं Ozotec Bheem Electric scooter इस स्कूटर को आप मल्टीपरपज कार्य के लिए या आप बिजनेस के लिए खरीद सकते हैं,

  • सबसे खास बात इस स्कूटर की यह इंडिया में ही मैन्युफैक्चर किया गया है इंडिया के लोगों द्वारा जिससे यह स्कूटर पूर्णतया इंडियन ब्रांड है

इसकी लोडिंग कैपेसिटी 350 किलोग्राम है अगर आप इसको किसी बुजुर्ग महिला या पुरुष के लिए लेंगे तो वह इसकी बैटरी खत्म नहीं कर पाएंगे इतनी बैटरी रेंज है इस स्कूटर की एक बार चार्ज करेंगे दो-तीन दिन चलाएंगे |इसमें आपको कोई लुक नहीं मिलेगा ना ही इसकी बहुत ज्यादा डिजाइन अच्छी है,

  • लेकिन जो लोग माइलेज के लिए चाहते हैं उनके लिए यह स्कूटर बेस्ट रहेगा \इस मोपेड की डिलीवरी बहुत जल्द शुरू हो जाएगी आइए जानते हैं इस स्कूटर की प्राइस क्या रहेगी फीचर्स क्या मिलेगी जिससे कि आपको इस स्कूटर के बारे में जानकारी हो सके और आप इस स्कूटर की बुकिंग करवा पाए,
  • अगर आपके बजट में आता है और आप एक बिजनेस यूज़ के लिए ले रहे हैं तो आपके लिए सही है या नहीं यह जानकारी आपको मिल जाएगी,

इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी रेंज अभी तक आपने देखा नहीं होगा (Ozotec Bheem Electric scooter)

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो अभी तक आपने 100, 240 कुछ इलेक्ट्रिक कार में आपको 400 तक की बैटरी रेंज देखने को मिलती थी सारे रिकॉर्ड तोड़ कर यह स्कूटर आगे है इसमें आपको सबसे हाईएस्ट बैटरी रेंज 515 किलोमीटर की मिलती है,

  • जो कि एक मोपेड के लिए कितना रेंज बहुत मायने रखता है यह स्कूटर आपको तीन मॉडल में देखने को मिलेगा सबसे कम बैटरी रेंज वाला स्कूटर जिसमें आपको 100 तक की बैटरी रेंज देखने को मिलेगी उससे ऊपर चलेंगे तो आपको 215 तक की बैटरी रेंज देखने को मिलेगी ,
  • सबसे हाईएस्ट 515 किलोमीटर की रेंज वाला यह मोपेड इंडिया का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोपेड होने वाला है अगर आप बैटरी रेंज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपको थोड़ा सा वेट कर लेना चाहिए लुक भले ही नहीं मिलेगा लेकिन रेंज बहुत जबरदस्त मिलने वाली है

Ozotec Bheem Electric scooter Feature(भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स)

सबसे खास फीचर्स की पहले बात करते हैं जो कि इस मोबाइल में आपको रिवर्स स्विच मिलेगी अब आपको पैर से पीछे करने की जरूरत नहीं है स्विच दबाकर एक्सीलरेट करेंगे तो यह स्कूटर पीछे भी चलेगा जो कि आपके लिए यह फीचर बड़े ही काम का होगा,

  • जब आप मोपेड पर भारी सामान रखे होंगे तब आपको पीछे करने में दिक्कतें आ सकती हैं इसकी वजह से आपको अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह मोपेड आसानी से पीछे चला जाएगा बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ट्रांसमिशन के लिए चैन ड्राइव दिया गया है,
  • अगर आप चाहे तो बेल्ट ड्राइव वाला भी ले सकते हैं इसमें आपको स्पोक व्हील देखने को मिलेगा (cbs brakening system)कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक मिलेगी फ्रंट सस्पेंशन के लिए Teleescopic Fork दिया गया है मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है मोटर के लिए इसमें BLDC की मोटर लगाई गई है

Battery Powor Top Speed Best electric scooter ( गजब की बैटरी क्षमता और टॉप स्पीड)

इस मोपेड में आपको दो प्रकार की बैटरी देखने को मिलेगी 4kw,10kw 4 किलो वाट बैटरी की क्षमता 215 किलोमीटर की रेंज 10 किलो वाट बैटरी की क्षमता 515 किलोमीटर चार्जिंग टाइम 4.5hrs इतने टाइम में ही दोनों बैटरी हैं,

  • चार्ज हो जाएंगे और खास बात यह है कि इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है लाइट के लिए इसमें एलईडी लाइट मिलती है टॉप स्पीड इसने 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिलती है तीन राइडिंग मोड मिलते हैं मैक्सिमम पावर 3 किलो वाट मैक्सिमम tork 22nm मिलती है

Bheem Electric scooter Price-

प्राइस की बात करें तो इस स्कूटर में रेंज के हिसाब से इसका प्राइस है जैसे कि आप 100 किलोमीटर तक की रेंज वाला मोबाइल खरीदते हैं तो आपको लगभग 65 से 70000 तक के प्राइस में मिलेगा वहीं अगर आप 215 तक की रेंज वाला मोपेड खरीदते हैं,

यह भी पढ़ें-लगभग एक लाख के प्राइस और 240 बैटरी रेंज के साथ लांच होगी हीरो की यह बाइक

  • तो आपको लगभग 110000 तक का प्राइस देना पड़ सकता है वही इस कंपनी के सबसे हाईएस्ट रेंज वाली स्कूटर जिसकी रेंज 515 किलोमीटर है उसकी प्राइस आपको लगभग 200000 तक देनी पड़ सकती है तो अगर
  • आपको कोई मल्टीपरपज काम या किसी व्यवसाय के लिए रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट रहेगा
Bike Point

View Comments

Recent Posts

New Bajaj Pulsar 400Z Launch 2024 With Price Maileage Feature

New Bajaj Pulsar 400Z Launch 2024 With Price Maileage Feature बजाज कंपनी में अपनी नई…

2 months ago

Bajaj Pulsar 400 before launch See the front look

Bajaj Pulsar 400 before launch See the front look बजाज पल्सर 400 का फ्रंट लुक…

2 months ago

New UpdateYamaha Aerox 155cc Scooter Debuts With New Colours

New UpdateYamaha Aerox 155cc Scooter Debuts With New Colours

2 months ago

New Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Launch With Price Rs 2.99 Lakh

New Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Launch With Price Rs 2.99 Lakh अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक…

2 months ago

New Yamaha Aerox 155 S Modal Launch 2024 With Price Maileage Feature

New Yamaha Aerox 155 S Modal Launch 2024 With Price Maileage Feature यामाहा कंपनी ने…

3 months ago

New Bajaj Pulsar 150 Launch Update Feature With Price Maileage 2024

New Bajaj Pulsar 150 Launch Update Feature With Price Maileage 2024 बजाज कंपनी के बजाज…

3 months ago