इंडिया में दूसरे नंबर पर माइलेज के मामले में जानी जाने वाली बाइक टीवीएस कंपनी की “New TVS Star City Plus With Best Commuter Maileage Bike 2023” में रैंक कर रही है,इंडिया की टॉप सेलिंग बाइक और बेस्ट माइलेज बाइक हीरो कंपनी की “Hero Splendor plus” पहले नंबर पर है,
टीवीएस कंपनी की इस बाइक में आपको माइलेज के साथ-साथ बेहतरीन लुक और डिजाइन मिलता है| सीटिंग पोजिशन भी अच्छी दी गई है,जिससे चलाने वाले को थकान महसूस नहीं होती है,जिसके चलते “Commuter”श्रेणी में अपनी दूसरी पोजीशन बना ली बात करें “Bajaj Platina”की तो यह बाइक आपको केवल माइलेज देती है|
जो लोग लुक के साथ समझौता कर सकते हैं, उनके लिए बजाज प्लैटिना एक बेहतर बाइक है.वही जो लोग कम प्राइस में बेहतर लुक और डिजाइन के साथ-साथ माइलेज भी अच्छा चाहते हैं,उनके लिए टीवीएस स्टार सिटी प्लस एक बेहतर विकल्प हो सकती है,
New TVS Star City Plus With Best Commuter Maileage Bike 2023
हीरो कंपनी की हीरो स्प्लेंडर प्लस ने आपको 80 से 83 तक की माइलेज जोकि कस्टमर रिव्यु के द्वारा देखी गई है, वहीं बजाज प्लैटिना में आपको 70 से 80 तक की माइलेज देखी गई है बात करें स्टार सिटी के माइलेज की तो इसमें आपको 75 से 80 तक की माइलेज कुछ लोगों के द्वारा देखा गया है|
आपकी हिसाब से कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर होगी इसके बारे में आप से अच्छा कोई नहीं जानताआइए जानते हैं, टीवीएस कंपनी की स्टार सिटी प्लस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिससे कि अगर आप एक 110 सीसी की बाइक खरीदने वाले हैं, तो आपके लिए कौन सी बाइक बेहतर रहेगी इसकी जानकारी आपको मिल पाए देर ना करते हैं चलिए शुरू करते हैं|
TVS Star City Plus Price 2023
बात करें इस बाइक के प्राइस की तो इसमें आपको TVS Star City Plus 110 price – Rs 77,770 (ex-showroom).2023 देखने को मिलेगी जिसके कारण लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं,जिन लोगों को कम प्राइस में अच्छा लुक और अच्छी माइलेज चाहिए उनके लिए यह बाइक एक बेस्टऑप्शन के रूप में है|
Tvs Star City plus Top Speed इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको लगभग 90 से 95 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है,110cc की हर बाइकों में आपको लगभग इतनी ही टॉप स्पीड देखने को मिलती है,चाहे वह स्प्लेंडर प्लस हो फिर बजाज प्लैटिना हो लगभग इतनी ही टॉप स्पीड देखने को मिलेगी|
Star City Plus Maileage
माइलेज बाइक के नाम से जानी जाने वाली टीवीएस कंपनी की स्टार सिटी प्लस आपको 75 से 80 तक की माइलेज दे सकती है,अगर आप सही राइडिंग करते हैं,बाइक लांच करने के बाद कंपनी माइलेज के लिए थोड़ी बहुत शर्ते रखती है अगर आप उन शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको बेहतर माइलेज मिल जाती है,जैसे कि बाइक को बहुत ज्यादा भगाना नहीं है,ज्यादा एक्सीलरेट नहीं करना है|
यह बाइक अपने सिमिलर बाइकों में जैसे Hero Passion Pro 110, TVS Radeon 110Honda CD 110 Dream, Hero Splendor iSmart 110,Honda CD 110 Dream, Hero Splendor iSmart 110, Bajaj Platina 110, Bajaj CT 110, Bajaj Platina 110, Bajaj CT 110, Hero Passion Pro 110, TVS Radeon 110 इन बाइकों को कड़ी टक्कर देती है|
TVS Star City Plus Feature
स्टार सिटी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको अब नए नए फीचर देखने को मिल रहे हैं जैसे कि मोबाइल चार्जिंग All-LED Headlight, EcoThrust Fuel Injection, Analogue-Digital Instrument Console, Dura Grip Tyres,
Adjustable Rear Suspension, Dual-Tone Seat,Synchronized Braking Technology,Front Suspension-Telescopic Forks (Oil Damped),Rear Suspension 5-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers,
Ground Clearance-172 mm,Seat Height 785 mm,Wheelbase-1260 mm,Kerb Weight-116 kg,Fuel Tank Capacity 10 litres,Reserve Fuel Capacity-2 litres, जैसे फीचर देखने को मिलेंगे,
Engine Detail
इंजन डिटेल की बात करें तो इस बाइक में आपको 109.7cc, Air-Cooled, Single Cylinder इंजन मिलता है जोकि Maximum Power-8.08 HP @ 7350 rpm,Maximum Torque-8.7 Nm @ 4500 rpm जनरेट करता है|जिसमें आपको Bore 53.5 mm,Stroke-48.8 mm मिलता है,जिससे इस बाइक में आपको पिकअप की कमी महसूस नहीं होगी और बाइक एकदम मस्त चलेगी,