Maruti WagonR Feature And Price 2023

Maruti WagonR Feature And Price 2023

  • 2022 Maruti WagonR Hindi मारुति सुजुकी की ग्राहकों की पसंदीदा कार हमेशा से ही रही है।समय-समय पर कंपनी ने कई बदलाव भी किये हैं। लेकिन इस बार पूरी तरफ से बदल चुकी है।ये कार अब अपने नए अवतार में आ चुकी है आइये जानते है 2022 Maruti WagonR Hindi
  • Maruti WagonR क्या पहले से बेहतर हुई है ?देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस साल अपने लाइनअप में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही हैऔर इस क्रम में पहले ही सेलेरियो सीएनजी की लॉन्च देख चुके हैं
  • जिसके बाद अब बलेनो को इस महीनें लॉन्च किया जाना है।फिलहाल हमारी यह खबर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक वैगनआर को लेकर है तो आइए जानते हैंमारुति कंपनी ने अपने इस मॉडल में काफी बदलाव किया है
  • चाहे उसके मॉडल की बात हो या फीचर्स की बात तोइस गाड़ी में आपको पहले से ज्यादा अच्छे कलर और कम प्राइस अच्छा माइलेज बहुत कुछ मिलेगा तो आइए जानते हैंक्या है इसकी खासियत जो लोग इसकी इतनी तारीफ करते हैं

Maruti WagonR Feature And Price 2023

Maruti Suzuki Wagon R is offered in 6 different color options namely-

  1. Poolside Blue
  2. Nutmeg Brown
  3. Magma Grey
  4. Autumn Orange
  5. Silky Silver
  6. Superior White

Maruti Suzuki Wagon R Modal-

  • भारतीय बाजार में मारुति Wagon R कुल 8 मॉडल में उपलब्ध है।
  • इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L ,
  • VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। इन मॉडल में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।

मारुति वैगनआर इंजन स्पेसिफिकेशन –

  • इस कार में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।इस गाड़ी का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • वहीं, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है।
  • दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
  • 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी ने इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी रखा है
  • इसका आउटपुट फिगर 60 पीएस और 78 एनएम है।

ये भी पढ़े-Tvs Raider 125 Full Detail in Hindi

मारुति वैगन आर माइलेज-

  • 1.0-लीटर एमटी/एएमटी : 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर1.0-लीटर सीएनजी : 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम1.2-लीटर एमटी/एएमटी : 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर
    मारुति वैगन आर फीचर्स -इस 5-सीटर कार की फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो औरएप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
  • मैनुअल एसी, ऑल फोर पावर विंडो, की-लैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स शामिल हैं।

मारुति वैगन आर प्राइस –

  • भारत में मारुति वैगन आर की कीमत 5.18 लाख रुपये से शुरू होती हैजबकि वैगन आर टॉप मॉडल की प्राइस 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मारुति वैगनआर सेफ्टी फीचर्स –

  • पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइव साइड एयरबैग,
  • एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

1 thought on “Maruti WagonR Feature And Price 2023”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च