Mahindra Xuv 700 Feature And Price in Hindi

Table of Contents

Mahindra Xuv 700 Feature And Price in Hindi-

महिंद्रा एक्सयूवी 700 की शुरुआती कीमत 13.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 24.58 लाख रुपये हो जाती है।SUV बनाने वाली कंपनी Mahindra ने नई XUV700 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था. Mahindra XUV700 को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है. इस गाड़ी के लिए वर्तमान में 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. कंपनी ने अब तीसरी बार इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है. इसके पहले कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में इसकी कीमतों में इजाफा किया था. आइए जानते हैंMahindra Xuv 700 Feature And Price in Hindi कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है और कौन से फीचर मे बदलाव हुए है

Mahindra Xuv 700

SUV 700 Price and waiting-

  • इस 7 सीटर SUV की अब शुरुआती कीमत 12.45लाख है और इसकी अधिकतम कीमत 22.99 लाख है
  • । इसकी कीमत इसके वेरियंट्स पर निर्भर करती है।
  • इस गाड़ी की मांग सबसे अधिक होने के कारण इसकी वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी है।
  • अब तक लॉन्चिंग के 11 महीनों में इसकी बुकिंग कुल 1.5 लाख की हो चुकी है।

SUV Features

इस गाड़ी में फीचर की बात करे तो इसमें 360-डिग्री कैमरा और एड्रेनोएक्स

ओएस के साथ दो 10.25-इंच स्क्रीन, 12 स्पीकर्स के साथ Sony 3D सराउंड साउंड सिस्टम, बेहतर सुरक्षा के लिए

ड्राइवर ड्राउनीनेस मॉनिटर सिस्टम के साथ ADAS सिस्टम लेवल 1 ऑटोनॉमस सिस्टम के

अलावा एसयवूी में चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें ज़िप,ज़ैप, ज़ूम और कस्टम शामिल हैं।

इस एसयूवी में स्मार्ट डोर हैंडल मिलेंगे। वहीं सुरक्षा को देखते हुए

इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ

-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है।

इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग भी है।

Safety features

बता दें कि XUV 700 पर आधारित मोनोकोक फ्रेम के अधिकांश अन्य

हिस्सों की तरह, फ्रंट एंड एडवांस हाई-स्ट्रेंथ स्टील (HSS) से बना है।

जिसके चलते क्रैश से निकली ऊर्जा अवशोषित हो जाती है जो सामने वाले इंजन-बे को पूरी तरह से बिगाड़ देती है।
इससे कार में इम्पैक्ट से पड़ने वाला भार व्यवस्थित तरीके से वितरित हो जाता है

ताकि यह कार के अगले केबिन को कोई नुकसान न पहुंचाए और

वहां बैठे ड्राइवर और को-ड्राइवर को ज्यादा चोट न आए। कुछ इसी तरह का ऑफसेट साइड इफेक्ट सिमुलेशन भी किया गया है।
इस कार में साइड हिस्से से इम्पैक्ट को

रोकने के लिए XUV700 के साइड बॉडी पैनल में इंट्रूशन-प्रतिरोधी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं इसमें लगाए गए साइड और कर्टेन एयरबैग सुरक्षा को और बढ़ा देते हैं।

पिछले छोर की इम्पैक्ट को झेलने के लिए लंबे सदस्य और क्रॉस सदस्य इम्पैक्ट ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।
Mahindra XUV700 में मिलने वाले-ये भी पढ़े-Tata Tiago Cng Hindi

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग

सेंसर, ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के

साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई एडवांस और बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।

SUV Engine

इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्प दिया गया है।

इसके साथ ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है जो 200 hp की

पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। जो दो स्थितियों में काम आता है,

एक में ये 115 hp की पावर और 360 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं दूसरी ओर 420 nm का टॉर्क जनरेट करने में ये गाड़ी सक्षम है।

इसमें 6 स्पीड का टॉर्क कन्वर्टर दिया गाय है इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और इस एसयूवी के माइलेज की बात करे तो इसमे आपको 13 से 15 तक का माइलेज मिल जाता है

2 thoughts on “Mahindra Xuv 700 Feature And Price in Hindi”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च