Mahindra scorpio classic s5 2023 मे धांसू फीचर
महिंद्रा कम्पनी की गाड़ियों की जब भी बात आती तो लोगों की जुबा पे एक ही नाम आता है mahindra scorpio classic s5 2023 मे धांसू फीचर के साथ होगी लॉन्च आपको बता दें Mahindra Scorpio Classic वैसे तो फेमस है
- लेकिन इसका नया मॉडल आया है तब से यह कुछ ज्यादा चर्चा में आ गई है
- चर्चा में आने की वजह भी है सीट को बढ़ा दिया गया है
- अब इसमे 7 से 9 सीट मिलेगी अब आपका का अगर बड़ा भी परिवार है
- तो सोचने की भी जरूरत नहीं रहेगी कमाल के नए फीचर मिल रहे हैं
- आइए जानते है इस नयी mahindra scorpio classic s5 मे क्या क्या बदलाव हुआ है
Scorpio Classic s5 features
इस महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर की बात करे तो महिंद्रा स्कॉर्पियो अब ढेर सारे नए फीचर्स व उपकरण के साथ आएगी है,
इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल शामिल है, जो कि पहले से अपराईट है।
दोनों किनारों पर प्रोजेक्टर यूनिट व एलईडी डीआरएल दिए गये हैं।
इसके फ्रंट बम्पर को भी अपडेट किया गया है और नया फोग लैंप दोनों किनारों पर दिया गया है,
साथ ही सेंट्रल इनटेक दिया गया है। बोनट को फ्लैट व चौड़ा किया गया है
और इसमें मस्क्युलर लाइन्स दिए गये हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो को जल्द ही
अब एक नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा नए S5 मॉडल में
एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स मिल सकते है. इसमें LED DRLs
इनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, मल्टी स्पोक स्टीयरिंग व्हील,
mahindra scorpio classic s5 2023 मे धांसू फीचर के साथ होगी लॉन्च
ऑडियो कंट्रोल के साथ, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट,
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रुज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल
ओआरवीएम, फोलो मी हेडलैंप, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
पडल लैंप आदि दिया गया है।सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग,
एबीएस, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, इमरजेंसी कॉल, एंटी थेफ्ट अलार्म,
हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइजर आदि दिया गया है।
Engine Capacity and price
स्कॉर्पियो क्लासिक के इंजन की बात करे तो यहा आपको बीएस6 उत्सर्जन मानक के
अनुसार अपडेट किया गया है। इस एसयूवी में 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है
जो कि 3750 आरपीएम पर 140 बीएचपी का पॉवर व 1500 आरपीएम
पर 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
प्राइस की बात करे तो यहा आपको स्कॉर्पियो क्लासिक के
बेस मॉडल की प्राइस 12.64 लाख रुपये और टॉप मॉडल की प्राइस 16.14 लाख रुपये है।
Maileage
जिसमें बदलाव सम्भव है माइलेज की बात करे तो यहा आपको
इसके पुराना बीएस4 मॉडल 15.6 किमी/लीटर का माइलेज देता था।
ऐसे में बीएस6 मॉडल मे भी कुछ ऐसा ही माइलेज देखने को मिल सकता है
Colour
और अगर कलर की बात करे तो इसमे आपको 5 कलर आप्शन देखने को मिलता है जो कि इस प्रकार है
Napoli Black
Dark Grey-ये भी पढ़े-Hyundai Verna Features and price 2023 in India Launch soon
DSat Silver
Molten Red Rage
Pearl White
यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके बताये
2 thoughts on “Mahindra scorpio classic s5 2023 मे धांसू फीचर”