Ather 450x electric scooter 2022
आप एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जिसका नाम Ather 450x electric scooterजो कि कम प्राइस में ज्यादा माइलेज टॉप स्पीड और बहुत सारे फीचर वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो हम आज बात करने वाले हैं आइए इसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं
Ather 450x electric scooter स्कूटर के बारे में –
इस स्कूटर में आपको 110KM से ज्यादा रेंज और 80 kmph है टॉप स्पीड मिलती है । हम जिस स्कूटर का जिक्र कर रहे है वह भारतीय इलेक्ट्रिक कंपनी एथर एनर्जी का ather 450x electric scooter
इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है –
- ये महज 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करते हुए डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं।
- इसमें मैप नेविगेशन, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स और ओवर-द-एयर अपडेट, ऑटो इंडिकेटर ऑफ और गाइड-मी-होम लाइट जैसी अन्य सुविधाओं भी मिलती हैं।
- यह स्मार्ट हेलमेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे कनेक्टेड एक्सेसरीज को सपोर्ट करता है।
इस Ather 450x electric scooter की अगर प्राइस की बात करें तो यह scooter मॉडल के हिसाब से इसका प्राइस है जोकि इस प्रकार है
ये भी पढ़े – Revolt RV 300 Electric Bike in India 2022
भारत में 450 एक्स कीकीमत
एक्स-शोरूम प्राइस
चेन्नई Rs. 1.33 – 1.52 लाख
मुंबई Rs. 1.09 – 1.28 लाख
बैंगलोर Rs. 1.31 – 1.50 लाख
दिल्ली Rs. 1.18 – 1.38 लाख
पुणे Rs. 1.09 – 1.28 लाख
हैदराबाद Rs. 1.33 – 1.52 लाख
Top Speed 450X –
रेंज और स्पीड की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 116 किलोमीटर तक की Mileage देता है। कंपनी ने इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड है और दूसरा राइड मोड है।
Ather 450X Colour-
इस स्कूटर में आपको दो कलर मिलते हैं
- व्हाइट ग्रे
- मिंट कलर
Feature And Specifications
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kW की मोटर दी गई है, जो 2.9 kWh की लीथियम-आयन बैटरी के साथ जुड़ी है। मोटर 26Nm का इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करती है।
- इसमें चार राइडिंग मोड- Eco, Ride, Sport और Warp मिलते हैं। Warp मोड में यह स्कूटर 3.3 सेकेंड्स में ही 0 से 40kmph की स्पीड पर पहुंच जाता है
- इसकी टॉप स्पीड 80 kmph तक है।
- एक रेग्युलर होम चार्जर (5 amp) के कारण स्कूटर की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक 3 घंटे 35 मिनट में और 0-100 प्रतिशत तक 5 घंटे 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
- फास्ट चार्जर के कारण बैटरी 1.5 किमी/मिनट की गति से चार्ज हो सकती है। आपको 15KM तक की रेंज 10 मिनट चार्ज करने पर ही मिल जाएगी।
1 thought on “Ather 450x electric scooter 2022”