Activa H Smart vs Hero Xoom 2023

Table of Contents

Activa H Smart vs Hero Xoom 2023

आज हम आपको बतायेंगे की Activa H Smart vs Hero Xoom 2023 दोनों स्कूटर के बीच मे price features mileage Colour मे क्या अन्तर है और आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी दोनों मे आइए जानते हैं

Activa vs Zoom

सबसे पहले activa H Smart के प्राइस की बात करे तो यहा आपको दो मॉडल मे मिलता है जिसके कारण आपको दो प्राइस देखने को मिलेंगे
STD
Ex-showroom : ₹70,599
On-road price : ₹ 83,382 ~ 86,654
DLX
Ex-showroom : ₹ 72,345
On-road price : ₹ 85,288 ~ 88,971
यह प्राइस लगभग मे है कम ज्यादा हो सकता है एजेंसि पे
बात करे Hero Xoom के प्राइस की तो इसकी प्राइस की बात करे तो इसमे आपको 3 मॉडल मे है

जो कि इसके मॉडल के हिसाब से इसका प्राइस है

यहा आपको लगभग Xoom LX की प्राइस 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली),

मिड-स्पेक VX मॉडल की प्राइस 71,799 रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ZX मॉडल की प्राइस 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
अब बात आती है कि कौन कौन से features आपको दोनों स्कूटर मे मिलेंगे आइए जानते हैं

Hero Xoom vs Activa H Smart features

Activa के फीचर की बात करे तो इसमे होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट को बड़े व्हीलबेस, लंबे फुटबोर्ड एरिया, नया पासिंग स्विच, DC LED हेडलैंप जैसी खूबी के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.

12 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेशंन और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन आरामदायक सफर का एक्सपीरिएंस देंगे. इसमें एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन भी स्टार्ट किया जा सकता है,

अगर स्कूटर चुराने की कोशिश होती है तो ये टेक्नोलॉजी आपको को अलर्ट करती है.

लेकिन चाबी दो मीटर के एरिया में होना जरूरी है. इसमें एक इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच भी दिया गया है.

होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट वर्जन मौजूदा एक्टिवा से लंबी भी है.होंडा एक्टिवा स्मार्ट की सबसे खास बात यह है

कि इसमें स्मार्ट की के जरिये आप स्कूटर को लॉक-अनलॉक, स्टार्ट,

बूट स्पेस ऐक्सेस और फ्यूल लीड को खोल सकते हैं। इसमें ऑटो-लॉक फंक्शन भी है

और आप जैसे ही स्कूटर से दूर होंगे तो यह अपने आप लॉक हो जाएगा। होंडा एक्टिवा स्मार्ट वेरिएंट में

अलॉय व्हील के साथ ही नया कलर ऑप्शन भी आया है। इसकी एच-स्मार्ट टेक्नॉलजी सुरक्षा के मामले में काफी शानदार है।
वजन – 107 Kg
तेल टैंक – 5.3 L
स्कूटर में एक स्मार्ट फाइंड फीचर मिलता है, जिसमें स्मार्ट चाबी भी आती है.

इस चाबी की मदद से स्कूटर को घनी पार्किंग या अंधेरे में आसानी से खोजा जा सकता है,

क्योंकि चाबी का बटन दबाते स्कूटर कार की तरह आवाज करेगा.

स्मार्ट चाबी की मदद से किस भी फिजिकल चाबी का उपयोग किए बिना स्कूटर को लॉक और अनलॉक भी किया जा सकता है
Hero Xoom के फीचर की बात करे तो इसमे

Xoom Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर और स्टाइलिश डिजाइन X शेप के LED हेडलैंप, वी-शेप डिजाइन वाले हैंडलबार, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, ट्रेपजोडियल टर्न इंडिकेटर्स और ट्रेंडी रियर व्यू मिरर्स हैं।

इसके टर्न इंडिकेटर्स में हैलोजन बल्ब लगे हैं। खास फीचर डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर
कनेक्टिविटी

फीचर्स यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विचेबल आई3एस बटन जैसे ढेर

सारे फीचर से तैयार किया गया है इसमें मॉडल फर्स्ट कॉर्नरिंग लाइट्स लगे हैं।

इसमें 110 सीसी मॉडल के बाकी स्कूटर के हिसाब से बड़े और चौड़े टायर दिए गए हैं।

इस स्कूटर में चौड़ी और फ्लैट सीट लगी है, इसका फ्लोरबोर्ड एरिया भी काफी ज्यादा है,

ऐसे में इसे चलाने वाले अपना पैर भी आसानी से इसपर रख सकते हैं। बाकी और इसमे ब्रेक स्टील व्हील्स और फ्रंट ड्रम ब्रेक्स
अब बात आती है कि दोनों का इंजन कैसा है

Hero Xoom vs Activa H Smart Engine

होंडा activa के इंजन की बात करे तो इस स्कूटर में 109.51 cc का इंजन लगा है,

जो कि 7.85 PS का मैक्सिमम पावर और 8.84 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, 3 स्टेप अडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड

हाइड्रॉलिक रियर सस्पेंशन, 12 इंच फ्रंट और 10 इंच रियर व्हील, दोनों पहियों में 130 mm के ड्रम ब्रेक्स और 1260 mm व्हीलबेस है
Hero Xoom के इंजन की बात करे तो इसमे आपको
Engine Capacity and mileage
इंजन कपैसिटी की बात करे तो इस नए स्कूटर में BS-VI पर आधारित

110cc का इंजन दिया गया है. ये इंजन 7250 rpm पर 8.05bhp का

पावर और 5750 rpm पर अधिकतम 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

हीरो के नए स्कूटर Xoom में दमदार BS-VI पर आधारित इंजन दिया गया है

जो Hero मोटोकॉर्प की i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) से तैयार किया गया है

Mileage

बात करे Hero Xoom के mileage की तो इसमे- ये भी पढ़े-होंडा करेगी लॉन्च अपना Activa electric scooter Feature And Price जाने कब होगा लॉन्च

आपको लगभग 45 से 50 तक कि mileage मिल जाएगी और

होंडा activa H Smart के mileage की बात करे तो इसमे अगर माइलेज की बात करे तो

आपको बिना रफ राइडिंग के लगभग 65 से 70 तक कि माइलेज मिल जाएगी

Conclusion (निष्कर्ष)

फीचर से लेकर माइलेज तक activa परफेक्ट है बस प्राइस मे थोड़ा ज्यादा है Hero Xoom से तो अगर आप भी एक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Honda activa H Smart बेस्ट होने वाला है

1 thought on “Activa H Smart vs Hero Xoom 2023”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च