हुंडई मोटर ने किया अपना एक और मॉडल लॉन्च Hyundai Aura Facelift को लॉन्च कर दिया है

हुंडई मोटर ने किया अपना एक और मॉडल लॉन्च Hyundai Aura Facelift को लॉन्च कर दिया है

कंपनी के अनुसार, नई Hyundai Aura बेहतर सुरक्षा फीचर्स, बेहतर स्टाइल और शानदार फीचर्स के साथ बनाया गया है। नई Hyundai Aura को पेट्रोल और बाई फ्यूल ऑप्शन के साथ सात वैरिएंट में पेश किया गया है।

2023 Hyundai Aura के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।डिटेल मे जानने के लिए नीचे पढ़े

Hyundai Aura Facelift

Safety Features

Aura में 6 एयरबैग्स (मानक 4 एयरबैग्स) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये स्मार्ट ऑटो AMT के साथ स्टैंडर्ड के तौर पर ऑफर किए जाते हैं

और इसके हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर लॉक व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए है।

Hyundai Aura Facelift की डिजाइन की बात करें,

तो इसमें कॉस्मेटिक डिजाइन अपडेट किए गए हैं.

इसके फ्रंट फेसिया में 3D मेश पैटर्न में नया ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, नया बूमरैंग शेप का LED डेटाइम रनिंग लैंप और अपडेटेड बम्पर है

कार में अलॉय वील्स के नए सेट को छोड़कर –ये भी पढ़े-New Maruti Suzuki Jimny feature and price

साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह दिखता है.

(2023 Hyundai Aura Facelift Design) वहीं मिड-स्पेक वेरिएंट में डुअल-टोन स्टील वील मिलते हैं

जबकि टॉप-स्पेक मॉडल में 15-इंच डायमंड कट अलॉय वील मिलते हैं

.इसके कुछ मुख्य फीचर्स में एमआईडी के साथ 5.2 एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ,

मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो व अन्य फंक्शन के साथ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम,

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप स्मार्ट की के साथ, लेदर सीट आदि शामिल है।

Facelift Engine

हुंडई औरा के इंटीरियर की इंजन की बात करें तो इसमे
हुंडई औरा को तीन इंजन विकल्प के लॉन्च किया गया है

जिसमें एक पेट्रोल व एक डीजल एक cng इंजन शामिल है।

इसका एक इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल है जो 85 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है

दूसरा इंजन 1.2 लीटर डीजल इंजन है जो 75 बीएचपी का पॉवर व 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

तीसरा एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि वेन्यू से लिया गया है।

हालांकि, इस जीडीआई इंजन को अलग तरीके से ट्यून किया है

जिस वजह से यह 100 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।
तीनों ही इंजन में पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए है।

हुंडई इसके साथ ही पांच स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन मिलता है।

Aura की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1680 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है।

इसमें 2450mm लंबा व्हीलबेस है। CNG मोड में, इसका इंजन 69PS की पावर

और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है

Hyundai Aura Colour And price

इसमे आपको मॉडल के हिसाब से इसका प्राइस है जो कि इस प्रकार है
मॉडल एक्स-शोरूम कीमत
E 1.2 Petrol
6.30 Lakh
S 1.2 Petrol
7.15 Lakh
SX 1.2 Petrol
7.92 Lakh
SX 1.2 (O) Petrol
8.58 Lakh
SX Plus 1.2 AMT Petrol
8.73 Lakh
मॉडल एक्स-शोरूम कीमत
S 1.2 CNG
8.10 Lakh
SX 1.2 CNG
8.87 Lakh
इस प्राइस मे बदलव सम्भव है
इसमे आपको छः कलर मिलता
पोलर व्हाइट
, टाइटन ग्रे,
टाइफून सिल्वर,
स्टारी नाइट
, टील ब्लू
फेयरी रेड
छह मोनोटोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च